नौतन. भूमि विवाद सुलझाने को लेकर हुई पंचायती के दौरान एक पक्ष के सुरेश साह 50 वर्ष को पीट पीट कर मार डाला गया. घटना गुरुवार की दोपहर बाद नौतन थाना क्षेत्र में बुधवलिया गांव का बताया गया. जानकारी के अनुसार बुधवलिया गांव में सुरेश साह व दीनानाथ साह के बीच भूमि विवाद को लेकर गुरुवार की दोपहर में पंचायती चल रही थी. पंचायती में दक्षिण तेल्हुआ के मुखिया पति कैलाश मुखिया, मंगलपुर गुदरिया पंचायत के मुखिया राजेन्द्र सिंह सहित अन्य समाजसेवी पंचायती में दोनों पक्षों की बातों को सुन रहे थे. तभी एक पक्ष के दीनानाथ साह का पुत्र सुरेश साह को पीछे से गर्दन में लाठी डंडे से मार लहुलुहान कर दिया गया. स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा घायल को बेतिया इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया. परिजन घायल को लेकर पटना के लिए चले. तभी रास्ते में मुजफ्फरपुर के समीप घायल सुरेश साह ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना देर शाम पुलिस को लगी. जहां पुलिस बुधवलिया गांव पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपी घर छोड़ फरार हो गए हैं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि देर शाम घटना की जानकारी मिली है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. अभी इस मामले में किसी प्रकार का आवेदन पुलिस को नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है