Loading election data...

भूमि विवाद में व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला

भूमि विवाद में व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 8:52 PM

नौतन. थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में भूमि विवाद को लेकर युवक को पीट पीट कर मार डाला गया. मृत युवक की पहचान अमिरका यादव 47 वर्ष के रूप में हुई है. घटना नौ जून की बताई जा रही है. इधर गुरुवार को पटना में इलाज के दौरान मौत होने पर शुक्रवार को शव जैसे ही गांव पहुंचा, वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया. सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पहुंच गए और दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंचे डीएसपी सदर दो रजनीश कांत प्रियदर्शी ने लोगों को समझा, बुझाकर शांत कराया और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया. जानकारी के अनुसार भूमि को लेकर दो पट्टीदारों के बीच विगत कई महीनों से विवाद चल रहा था. बीते सप्ताह में उसी जमीन को लेकर दोनों पट्टीदार आमने-सामने हो गए और मारपीट हो गई. जिसमें मृत व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने ईलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. जहां मृत घायल व्यक्ति का ईलाज चल रहा था. गुरुवार की शाम ईलाज के दौरान अमिरका यादव ने आखिरी सांस ली और दुनिया छोड़ फना हो गये. मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. एक पुत्र और दो पुत्री की शादी हो चुकी है. जबकि एक पुत्र की शादी अभी बाकी है. पत्नी समेत पूरे परिवार का रो रोकर बूरा हाल हो गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हुई मारपीट के मामले में केस दर्ज हो चुका है. न्यायालय के आदेशानुसार धारा प्रवर्तित कर दोषियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version