17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज के दो चिकित्सकों से दस-दस लाख रंगदारी मांगने वाला मुकेश साहेबगंज में धराया

शहर के दो चिकित्सकों से रंगदारी मांगने के मामले फरार चल रहे मुख्य आरोपित मुकेश कुमार को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है.

नरकटियागंज. शहर के दो चिकित्सकों से रंगदारी मांगने के मामले फरार चल रहे मुख्य आरोपित मुकेश कुमार को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. आरोपित मुकेश साहेबगंज में पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपित करीब तीन माह से फरार चल रहा था. शिकारपुर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इसी बीच शिकारपुर पुलिस को सूचना मिली कि रंगदारी प्रकरण का नामजद अभियुक्त मुकेश जायसवाल को साहेब गंज की पुलिस ने किसी अन्य मामले में गिरफ्तार की है. उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मुकेश की गिरफ्तारी साहेबगंज से हुई है. मुकेश से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकेश की गिरफ्तारी से रंगदारी प्रकरण के पटाक्षेप होने की उम्मीद है. गौरतलब हो कि बीते 23 फरवरी को नगर के दो चिकित्सको डॉ बीके चौहान और डा. ए रहमान से दस-दस लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी प्रकरण में पुलिस ने पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में नगर के पकड़ी ढाला के पास रहमान नर्सिंग होम के चिकित्सक ए-रहमान और टीपी वर्मा कॉलेज रोड निवासी चिकित्सक डाॅ बीके चौहान ने 23 फरवरी 2023 को शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज करायी. जिसमें बताया गया है कि 22 तारीख को 11:30 बजे चिकित्सक ए रहमान के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई और 22 तारीख को ही 11:40 में फोन कर डा. बीके चौहान से भी 10 लाख की रंगदारी मांगी गई. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों डाक्टरों से एक ही मोबाइल नंबर से रंगदारी और धमकी दी गई थी. मामले में मुकेश के तीन शागिर्दों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन मुकेश फरार चल रहा था. साहेबगंज में गिरफ्तारी के बाद पुलिस को साहेबगंज भेजा गया है. मुकेश के शिकारपुर थाना पहुंचने पर आवश्यक पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के बाद रंगदारी मामले का खुलासा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें