कई हेल्थ सेंटरों पर छापा, अल्ट्रासाउंड सील
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार की अगुवाई में सोमवार को कई हेल्थ सेंटरों पर छापेमारी की गई.
लौरिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार की अगुवाई में सोमवार को कई हेल्थ सेंटरों पर छापेमारी की गई. टीम में डॉ इंतेसारुल हक, डॉ जितेन्द्र काजी एवं अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ, पुलिस अधिकारी गंगासागर सहित सशस्त्र बलों की उपस्थिति रही. टीम ने नगर पंचायत लौरिया के हॉस्पिटल रोड अवस्थित जांच घर सहित अपना हेल्थ केयर सेंटर अल्ट्रा साउंड एवं तिरुपति डायलिसिस सेंटर एवं मां भवानी अल्ट्रा साउंड सेंटर का विधिवत जांच किया गया. वहीं आस पास के जांच घरों की जांच की गई. उनसे संबंधित आवश्यक कागजात मांगी गई. जांच में अपना हेल्थ केयर सेंटर अल्ट्रा साउंड एवं तिरुपति बंद पाया गया. जबकि मां भवानी अल्ट्रासाउंड चालू पाया गया. इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दिलीप कुमार ने बताया कि एक अल्ट्रा साउंड सेंटर को सील किया गया है. यह कारवाई एसडीएम नरकटियागंज के निर्देश पर किया गया है. आगे भी कारवाई जारी रहेगी. वहीं इस कारवाई से बगैर कागजात एवं बगैर अनुमति के चल रहे जांच घरों एवं अल्ट्रा साउंड सेंटर वालों में हड़कंप का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है