दो गुटों की मारपीट में कई जख्मी, तीन आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा धनहा टोला निवासी मुन्नी देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने ही टोला के 10 लोगों के विरुद्ध मारपीट करके बुरी तरह जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:21 PM

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा धनहा टोला निवासी मुन्नी देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने ही टोला के 10 लोगों के विरुद्ध मारपीट करके बुरी तरह जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने आवेदन में लिखी है कि 15 अप्रैल को शाम के वक्त झाड़ू लगाने के क्रम में सूखा पत्ता पड़ोसी भोला धांगड़ के घर के तरफ जाने को लेकर भोला धांगड़, संजय धांगड़, नथुनी धांगड़, रामवती देवी, विशाल कुमार, मुन्ना कुमार, देवंती देवी, ममता देवी, लालमोहन धांगड़ और कुंदन धाकड़ द्वारा धारदार हथियार, लाठी, डंडा और फरसा से जान मारने की नीयत से हमला करते हुए बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. शोर सुनकर जब उसके देवर राजदेव चौधरी और ससुर रामवृक्ष चौधरी बीच बचाव को पहुंचे तो उन पर भी आरोपियों ने मारपीट करते हुए हमला बोल दिया. जिसमें उसके देवर राजदेव चौधरी का सिर फट गया और हाथ टूट गया. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची वाल्मीकिनगर पुलिस द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एपीएचसी लाया गया. पुलिस द्वारा इस मामले में मुन्ना कुमार, विशाल कुमार और राजदेव चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है. इस घटना में पीड़िता मुन्नी देवी, ससुर रामवृक्ष चौधरी और राजदेव चौधरी को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका उपचार जारी है. इस बाबत थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 35/24 दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है. ज्ञात हो कि दूसरे पक्ष द्वारा भी थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया जारी है.

Next Article

Exit mobile version