24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबड्डी प्रतियोगिता में कई टीमें जीतीं

खेल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को कई जिलों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया.

बेतिया. खेल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को कई जिलों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. रोमांचक मुकाबले में गया ने खगड़िया को 32-19, भोजपुर ने अरवल को 32- 19, सुपौल ने किशनगंज को 25-05, कटिहार ने बांका को 44-07, वैशाली ने सितामढ़ी को 23-22, भागलपुर ने रोहतास को 40-09, जहानाबाद ने औरंगाबाद को 36-12, नवादा ने सहरसा को 34-25, शिवहर ने किशनगंज को 22-14, कैमूर ने सुपौल को 25- 23,समस्तीपुर ने बांका को 25-07,लखीसराय ने कटिहार को 19-11,वैशाली ने अररिया को 27-15,मधुबनी ने सीतामढ़ी को 31-14, भागलपुर ने मुजफ्फरपुर को 1-0 से पराजित किया. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पड़ित ने बताया कि पूरे टीम को आठ पूल में बांटा गया है. पूल अ में भोजपुर शेखपुरा, मुंगेर तथा अरवल जिला को रखा गया है. पूल बी में गया, मधेपुरा, बक्सर तथा खगड़िया जिला को रखा गया है. पूल सी में दरभंगा, सहरसा, गोपालगंज, नवादा तथा जमुई जिला को रखा गया है. पूल डी में पटना, औरंगाबाद, पूर्णिया, अहमदाबाद तथा नवादा जिला पर रखा गया है. पूल ई में सारण, रोहतास, मुजफ्फरपुर, भागलपुर तथा पूर्वी चंपारण को रखा गया है. पूल एफ में बेगूसराय, वैशाली ,मधुबन, सीतामढ़ी तथा अररिया जिला को रखा गया है. पूल जी में सिवान, बांका, लखीसराय, कटिहार तथा समस्तीपुर जिला को रखा गया है. पूल एच में पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, कैमूर, फुटबॉल तथा सीवान जिला को रखा गया है. प्रत्येक पूल का विजेता और उपविजेता टीम आगे के 16 मैचों में नॉकआउट पैटर्न पर खेलेगा. इसमें से आठ विजेता टीम आपस में फ्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे. इसमें से चार विजेता टीम सेमीफाइनल मैच खेलेंगे और इसमें से दो विजेता टीम आपस में फाइनल मैच खेलेंगे. अंतिम मैच में जो टीम जीतेगा वही विजेता होगा और हारने वाला टीम उपविजेता होगा. इस पूरे खेल के दौरान कुल 86 मैच खेले जाने हैं. ———————– पहली बार मैट-प्ले ग्राउंड पर हो रही कबड्डी बेतिया पश्चिम चंपारण जिला की उपलब्धियों में एक और नया अध्याय जुड़ गया है. नगर के महाराजा हरेंद्र किशोर स्टेडियम में पहली बार आयोजित कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से जिला के कबड्डी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ना तय लग रहा है. आयोजन समिति के अध्यक्ष और जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पड़ित बताते हैं कि इसके लिए आधुनिक प्रकार के दो दो मैट-प्ले ग्राउंड का निर्माण जिला में पहली बार कराया गया है. श्री पड़ित के अनुसार प्रतियोगिता के लीग राउंड का आयोजन 18 अक्तूबर के अपराह्न तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए प्रति दिन के लिए दोनों कोट में अलग अलग आठ से नौ मैच सम्पन्न कराने की कार्य योजना एक्सपर्ट टीम द्वारा बनाई गई है. 18 अक्तूबर के दिन अपराह्न बाद से प्रतियोगिता का नॉक आउट शुरू हो जाएगा. प्रतियोगिता के समापन के साथ जिलावार ग्रेडिंग निर्धारित हो जाएगी. ———————— खिलाड़ियों का आरोप, खाना व आवासन की व्यवस्था खराब फोटो14: राज स्कूल में ठहरे खिलाड़ी बेतिया. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने आये कई जिलों के टीम के मैनेजरों ने यहां खराब आवासन व समय से भोजन नहीं मिलने का आरोप लगाया है. नगर के राज हाई स्कूल में राज्य भर से पहुंचे कबड्डी खिलाड़ियों ने बुधवार को बताया कि मच्छर के कारण खिलाड़ी तीन बजे रात को सोएंगे तो खेल कैसे पाएंगे. बिजली भी कट जाता है. एक दिन के बाद सुबह का नाश्ता मिला है. दिन में और रात में सिर्फ चावल खिलाया जा रहा है. लखीसराय औरंगाबाद सहरसा समस्तीपुर सुपौल भागलपुर दरभंगा भोजपुर कैमूर गया शिवहर वैशाली बेगूसराय पटना मधुबनी जहानाबाद आदि के कोच मैनेजर और खिलाड़ियों ने खेल प्रशासन पर आरोप लगाया की व्यवस्था सही नहीं है. एक दिन के बाद सुबह में नाश्ता दिया गया है. इसमें दोबारा नाश्ता मांगने पर दिया नहीं जा रहा है. दिन में चावल दिया जा रहा है वह भी सही नहीं मिल पा रहा है. जबकि मात्र एक बार अंडा दिया गया है. खिलाड़ियों का कहना था कि अगर हमें सही आहार नहीं मिलेगा तो हम खेलेंगे कैसे. अंडा, फल और मुर्गा आदि की व्यवस्था दूसरे जगह पर आती है लेकिन यहां पर दो टाइम चावल दिया जा रहा है जो सही नहीं है. खिलाड़ियों को सुबह में 8 बजे नाश्ता दिया गया है. दोपहर में 12 बजे खाना और रात में भी खाने की व्यवस्था की गई है. इसमें चावल दाल दो हरी सब्जी, सलाद, पापड़ आदि दिया जा रहा है. विजय कुमार पड़ित, जिला खेल पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें