21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व की चमक में चमका बाजार, उमड़ रहे खरीददार

धनतेरस और दीपावली के नजदीक आने के साथ ही बाजार में रौनक दिखने लगी है.

बेतिया . धनतेरस और दीपावली के नजदीक आने के साथ ही बाजार में रौनक दिखने लगी है. सर्राफा के साथ-साथ वाहन, कपड़ा और बर्तन बाजार गुलजार हो गया हैं. सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद भी ग्राहकों की ओर से खरीदारी हो रही है. ऑनलाइन शॉपिंग की क्रेज के बावजूद भी खरीददारी के लिए उमड़ रही भीड़ को व्यवसायी बाजार के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं. – करोड़ों के कारोबार की उम्मीद शहर के हजारीमल धर्मशाला स्थित नंदिनी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर योगेश सर्राफ के मुताबिक पूरे जिले में धनतेरस और दीपावली के मौके पर करोड़ों की व्यवसाय होने की संभावना है. नंदिनी ज्वेलर्स में हर बजट के मुताबिक ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखते हुए आकर्षक डिजाइनों में नेकलेस, रानी हार, पेंडेंट, ईयर रिंग, झुमका, कंगन उपलब्ध हैं. ग्राहकों द्वारा त्योहार के साथ साथ शादी विवाह के लिए भी खरीदारी की जा रही है. एक से बढ़कर एक डायमंड ज्वेलरी के साथ साथ आभूषणों की भी खरीददारी लोग कर रहे है. उन्होंने बताया कि नगर के सुप्रिया रोड स्थित होटल किशन के सामने आगामी 28 अक्टूबर को नंदिनी ज्वेलर्स की दूसरे शो रूम का शुभारंभ हो रहा है. इसमें एक छत के नीचे सैकड़ो लोगों के द्वारा एक बार में खरीदारी की जा सकेगी. फैंसी फैब्रिक की साड़ियों का महिलाओं में क्रेज शहर के बाजारों में साड़ियों के कई तरह के कलेक्शन दिख रहे हैं. लाइट और डस्टी कलर की साड़ियां महिलायें ज्यादा पसंद कर रही है. लाल बाजार राधा कृष्ण पंचायती मंदिर गली स्थित सुहागन साड़ी शो रूम के प्रोपराइटर अमित तोला ने बताया कि त्योहारी मौसम में साड़ी के साथ साथ क्रॉप टॉप, कुर्ती पैंट, लहंगा भी डिमांड में है. गोरखपुर, पटना जैसे शहरों में जो पसंद और फैब्रिक महिलाओं की पसंद बनती हैं. वो सुहागन साड़ी शोरूम में उपलब्ध है. जहां 500 से लेकर 25000 तक की साड़ियां स्टॉक में हैं. डोला सिल्क, भागलपुरी सिल्क, आर्ट सिल्क, कांजीवरम, सिफॉन, डिजाइनर बुटीक साड़ी, और एवरग्रीन बनारसी साड़ियां महिलाएं पसंद कर रही हैं. आकर्षक ऑफर और पचास प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहे हैं. – वाहन बाजार में भी हैं रौनक धनतेरस पर टू, थ्री व फोर व्हीलर की भी अच्छी खासी बिक्री होने की संभावना है. इसको लेकर बाइक, स्कूटी, टेम्पो व कार के शोरूम को रंगीन गुब्बारें, आर्टिफिशियल फूलों तथा रंग बिरंगी लाइटों से सजाकर चकाचक कर दिया गया है. नगर के सुप्रिया रोड स्थित बजाज के डीलर शशि बजाज के प्रोपराइटर आशीष राजगढ़िया ने बताया कि पल्सर की विभिन्न सीसी बाइक्स की रेंज शोरूम में उपलब्ध हैं. बुकिंग भी हो रही है. खरीदारी के साथ मुफ्त पेट्रोल और आकर्षक उपहार भी है.. वही होंडा के डीलर समीर होंडा के प्रोपराइटर डॉ अमिताभ चौधरी ने बताया कि कामकाजी महिलाओं और टीन्स की पहली पसंद होंडा की एक्टिवा की अच्छी खासी बिक्री होने की संभावना है. होंडा की एक्टिवा, शाइन और एसपी 125 के लिए अच्छी खासी बुकिंग हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें