बेतिया. पारिवारिक कलह में संदिग्ध हालात में जहर पीने से एक विवाहिता की मौत हो गई. मृतका की पहचान नवलपुर थाना के रमना निवासी संतोष कुमार की पत्नी ललिता देवी (20) के रुप में हुई हैं. नवलपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जीएमसीएच में मृतका के ससुर ललन यादव ने बताया कि उनका पुत्र संतोष 19 सितंबर को अंबाला कमाने जा रहे था. जिसपर उसकी ललिता ने उसे रोका. लेकिन आर्थिक स्थिति का हवाला देकर वह कमाने चला गया. शाम में बहू से बच्चे को दूध पिलाने को कहा, तो वह नाराज होकर बोली कि वह दूध नहीं पिलायेगी. उसे आपका बेटा दूध पिलाए. इसी बीच संदिग्ध हालात में ललिता की तबियत बिगड़ गई. बताया गया कि गन्ना के खेत में छिड़काव करने वाली कीटनाशक दवा पीने से उसकी तबियत बिगड़ी. परिजन पहले निजी अस्पताल ले गये, फिर 22 सितंबर को इलाज के लिए जीएमसीएच भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के ससुर ने बताया कि उनका बेटा घर वापस आ रहा हैं. गोरखपुर पहुंच गया हैं. मृतका को दो पुत्री व एक पुत्र भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है