16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, पति हिरासत में

थाना क्षेत्र भितहां पंचायत के वार्ड नंबर 2 हाट सरैया गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया है.

बैरिया. थाना क्षेत्र भितहां पंचायत के वार्ड नंबर 2 हाट सरैया गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर लड़की के पिता इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी गांव निवासी तेजीलाल प्रसाद ने बैरिया थाना में आवेदन सौंपा है. आवेदन में बताया है कि अपनी लड़की श्वेता कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ बैरिया थाना क्षेत्र के हाट सरैया गांव निवासी भिखारी प्रसाद के बड़े लड़के विजय प्रसाद से वर्ष 2015 में किया था, जो उस समय से ससुराल वालों ने दहेज के लिए मेरी लड़की श्वेता को बहुत प्रताड़ित करते थे. जिसको लेकर मैं उन लोगों को कुछ नगद रुपये भी दिया था. इधर कुछ महीनो से ससुराल वालों ने चार चक्का गाड़ी के लिए बहुत प्रताड़ित कर रहे थे. जिसकी खबर मेरी लड़की फोन पर देती थी, इस बीच सोमवार की सुबह करीब नौ बजे मुझे सूचना मिली कि आपकी बेटी का तबीयत सीरियस खराब है, जल्दी पहुंचीए, जब मैं अपने परिवार के साथ बैरिया थाना के हाट सरैया गांव में पहुंचा तो पता चला कि मेरी लड़की की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है मेरी पुत्री को दो बच्चे भी हैं जिसमें बड़ा लड़का वेदांश कुमार चार वर्ष एवं छोटा करीब तीन माह का है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया आवेदन मिला है. इस मामले के बारे में छानबीन किया जा रहा है. इस माममें पुलिस मृत श्वेता के पति विजय प्रसाद को हिरासत में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें