नरकटियागंज.शिकारपुर थाना क्षेत्र के अमवा टोला गांव में मंगलवार की देर रात एक विवाहिता की हत्या कर शव को जला डाला. मृत महिला की पहचान अमवा टोला गांव निवासी फेंकु बैठा की पत्नी पिंकु देवी 27 वर्ष के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में मृत महिला की मां और पूर्वी चांपरण के पलनवा थाना के बहुअरवा वार्ड 7 निवासी निर्मला देवी के शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. मामले में विवाहिता के पति समेत पांच के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. सभी आरोपित घर छोड़ फरार हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इधर दर्ज एफआईआर में मृतक की मां ने बताया है कि वर्ष 2016 में उसकी लड़की की शादी फेंकू बैठा से हुई उसे चार बच्चे भी है. नौ अप्रैल की रात 10 बजे उसका दामाद फेंकू बैठा ने फान कर कहा कि उसकी लड़की कही चली गयी है. उसका अता पता नहीं चल रहा है. बुधवार को वे लाग अमवा टोला गये तो उनकी बेटी का अता पता नहीं चला. पूछने पर गांव वालों ने बताया कि रात में ही उसकी बेटी को मारकर शव जलाकर नदी में बहा दिया गया है. थाना पहुंचे मृत महिला के पिता सुरेश बैठा और मां निर्मला देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मृतक की सात वर्ष की एक पुत्री अमीसा पांच वर्ष की राधिका और तीन साल का राहुल और डेढ़ साल दीपक कुमार समेत चार छाटे-छोटे बच्चे हैं.
विवाहिता की हत्या कर शव जलाया, ससुरालवाले फरार
शिकारपुर थाना क्षेत्र के अमवा टोला गांव में मंगलवार की देर रात एक विवाहिता की हत्या कर शव को जला डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement