दहेज में बाइक नहीं देने पर परिजनों ने गला दबाकर हत्या
पुलिस जिला बगहा अंतर्गत दहेज लोभी ससुराल वालों द्वारा दहेज नहीं देने पर गला दबाकर विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.
बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत दहेज लोभी ससुराल वालों द्वारा दहेज नहीं देने पर गला दबाकर विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-पतिलार गांव में शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने मायके वाले के सूचना पर विवाहित गोदावली देवी के शव को कब्जे में लेकर पूछताछ करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हो जाएगा.
दहेज लोभियों ने गला दबाकर किया हत्या
मृतका के पिता व नगर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी प्रेम दास तथा भाई मंटू दास ने गोदावली की दहेज में बाइक नहीं देने पर ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि गोदावली की वर्ष 2014 में चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-पतिलार गांव निवासी नागेंद्र दास के पुत्र जगलाल दास से पूरे रीति रिवाज के साथ हुई थी. जबकि समर्थ के अनुसार उसे उपहार दिया गया था. वही जब दूसरी पुत्री की शादी हुई तो उसे उपहार में बाइक दिया गया था. इसके बाद से गोदावली के ससुराल वाले बराबर दहेज में बाइक को लेकर उसे प्रताड़ित करते आ रहे थे. इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम साजिश के तहत ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया है. परिजनों ने हत्या मामले में मृतका के पति, सास, ससुर व देवरानी को आरोपित किया है. बता दे कि मृतका से एक 6 वर्ष का पुत्र तथा एक 4 वर्ष की पुत्री है. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बोले थानाध्यक्ष
इस बाबत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी है. फिलहाल मृतका के ससुराल वाले घर से फरार है. उन्होंने बताया कि मृत विवाहिता महिला की पहचान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-पतिलार गांव निवासी जगलाल दास की 26 वर्षीय पत्नी गोदावली देवी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के परिजनों से थाना में लिखित आवेदन देने के लिए कहा गया है. आवेदन मिलने के साथ ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है