12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला दबाकर विवाहिता की हुई हत्या, जांच में जुटी बथवरिया थाना की पुलिस

विवाहित महिला की गला दबा कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

बगहा. विवाहित महिला की गला दबा कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र के बाजार बथवरिया गांव में एक 24 वर्षीय विवाहिता की हत्या गला दबाकर कर करने का आरोप मृत विवाहिता के परिजनों ने लगाया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बथवरिया थाना की पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए गुरुवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. मृतका के पिता ने उसके पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. सात वर्ष पहले हुई थी जैबुन नेशा की शादी

मृतका जैबुन नेशा की शादी सात साल पूर्व बथवरिया थाना क्षेत्र के बाजार बथवरिया गांव के इजराफिल मियां के पुत्र इजरायल मियां से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करते रहते थे. मृतका की एक पुत्री व एक पुत्र भी है. दोनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतका के पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही बार-बार दहेज को लेकर उसके पति और ससुराल वाले मारपीट करते थे. इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई. मृतका के पिता ने अगस्त माह में महिला थाना में आवेदन दिया था. महिला थानाध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराने के बाद पति और ससुराल वालों से बांड बनवाया था. बॉन्ड बनने के बाद कुछ दिन स्थिति सामान्य रही.

फोन पर सूचना के बाद मृतका के पिता पहुंचे पुत्री की सुसराल

मृतका के पिता व चौतरवा थाना क्षेत्र के झारमहुवी गांव निवासी गुड्डू मियां के भाई सरफराज मियां की पुत्री जो बाजार बथवरिया ही अपने मामा के यहां रहकर पढ़ती थी, अचानक उसका फोन आया कि जैबुन के घर में पुलिस आई हुई है. सूचना मिलने के बाद मृतका के पिता अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे तो देखा पुत्री का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है. गले पर नीले रंग का निशान है और मारपीट के भी निशान है. मृतक के पिता ने दावा किया कि उसके पति, सास, ससुर आदि पूरा परिवार मिलकर दहेज के लिए उसकी पुत्री को मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दिया है. मृतक के पिता ने थाना सहित तमाम लोगों को अगस्त माह में महिला थाना में बनाए गए बॉन्ड को भी दिखाया.

बोले थानाध्यक्ष

इस बाबत बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि विवाहिता की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दी है. मृतका के गले पर निशान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजन के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें