भितहा (पच).बिहार सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के बरवापट्टी थाने के अमवा खास टोला कपरधिका में श्रीराम जानकी मंदिर के साधु की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. सोमवार को अहले सुबह तीन बजे के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली. साधु को घायल अवस्था में दुदही सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया. उसके पश्चात घटनास्थल से साक्ष्य धो देने को लेकर बरवापट्टी पुलिस के समक्ष ग्रामीण उग्र हो गये. पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना पर कुशीनगर के एसपी पहुंचे और मामले को शांत कराया.सड़क पर खून से लतपथ पड़े थे साधुबरवापट्टी से एक किमी दूर एवं बिहार से 100 मीटर की दूरी पर श्रीराम मंदिर के पुजारी फलाहारी दास बाबा मंदिर परिसर में रहते थे. रविवार को रात नौ बजे तक कुछ लोगों के साथ खाना खाने के बाद सोने चले गए. सोमवार को अहले सुबह तीन बजे उत्तरप्रदेश पुलिस पेट्रोलिंग के लिए निकली, तो साधु सड़क पर खून से लतपथ पड़े थे. पुलिस ने दुदही सीएचसी में भर्ती कराया. वहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने वहीं से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. सुबह पांच बजे गांव के लोग मंदिर पर फूल के लिए पहुंचे, तो पुलिस मंदिर परिसर में जाने से रोक दी. उसके बाद ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. साधु की हत्या की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. सूचना पर उत्तर प्रदेश-बिहार के हजारों की संख्या में महिला-पुरुष पहुंच गए.
ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन
उधर सीओ एवं आधा दर्जन थानाध्यक्ष फोर्स के साथ पहुंच गए. जहां ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष पर यह आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया कि पुलिस मंदिर पहुंचकर मंदिर के बरामदे में लगा खून एवं बिस्तर को पानी से धुलवा दी है. इसके अलावे मंदिर परिसर में खून के चिन्ह को भी साफ कर दी है. साधु की मौत की सूचना ग्रामीणों को नहीं दिया गया है. जब गांव वाले पहुंचे है तो पुलिस मंदिर कैंपस में नहीं जाने दी.साक्ष्य मिटाने वाले पुलिस कर्मियों पर हो कार्रवाई
सूचना पर पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू पहुंच गए. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी किया जाए. साथ ही साक्ष्य मिटाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई किया जाए. एएसपी पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन उग्र ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. वही करीब नौ बजे कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा पहुंच गए. जहां ध्वनि विस्तारक यंत्र से ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया गया. उक्त मामला को लेकर स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है