दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या, एक गिरफ्तार
शनिचरी पुलिस को थाना क्षेत्र के दोनवार वृत्ति गांव में एक 25 वर्षीय महिला कि मृत्यु की सूचना मिली.
योगापट्टी. शनिचरी पुलिस को थाना क्षेत्र के दोनवार वृत्ति गांव में एक 25 वर्षीय महिला कि मृत्यु की सूचना मिली. रविवार की रात्रि नौ बजे प्राप्त सूचना पर पर शनिचरी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला का शव महिला के घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजवाया. घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल की टीम ने भी किया. मृतक की पहचान दोनवार बिर्ती गांव निवासी सफीना खातून पति सैफुन मियां के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का मायका उत्तर प्रदेश जिला कुशीनगर के पडरौना थाना के सेमरिया खुर्द गांव में है. मायके वालों द्वारा ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या की आशंका व्यक्त की गई हैं. वही इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. अभियुक्त सफ़ार मियां, पिता दरगाही मियां ग्राम दोनवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है