नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में रविवार को एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. विवाहिता का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान महुअवा गांव निवासी सुजीत साह की पत्नी अंतिमा कुमारी 20 के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतक की मां के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपितो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमरी की जा रही है सभी आरोपित घर छोड़ फरार हैं. इधर दर्ज एफआईआर में लौरिया थाना के लिपनी गांव निवासी और मृतक की मां मिथलावती देवी ने बताया है कि उसकी बेटी की शादी 1 जून 2023 को महुअवा निवासी सुजीत साह से हुई. अपने हैसियत के हिसाब से उसने दहेज में उपहार दिया. बीते 16 जनवरी को जब उसकी बेटी गौना के बाद अपने ससुराल गयी तो पांच दिन बाद दहजे में वाशिंग मशीन और दो लाख रूपया दहेज की मांग की जाने लगी. उसके ससुराल वाले कहने लगे रूपया नहीं मंगायी तो वें उसे नही रखेंगे. इस बीच उसके साथ मारपीट और गाली गलौज भी करने लगे. रविवार को 9:10 बजे महेन्द्र साह ने उसके लड़के बृजेश के मोबाइल पर फोन कर कहा कि उसकी बेटी ने घर का दरवाजा बंद कर लिया है. जब वो और उसका लड़का बेटी के ससुराल गये तो उसका शव लटका हुआ मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के मां के शिकायत पर मृतक के पति सुजीत साह, ससुर महेन्द्र साह समेत सात लोगों को नामजद किया गया है.
BREAKING NEWS
नवविवाहिता की हत्या कर लटकाया शव
एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. विवाहिता का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement