शहीद जवान पवन महतो की पत्नी को परोपकारी कोष से 25 लाख रुपये का मिला चेक

लौकरिया थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव निवासी व बिहार पुलिस के शहीद जवान पवन महतो के घर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज तथा बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन बगहा व गोपालगंज की टीम संयुक्त रूप से पहुंची. जहां शहीद जवान की विधवा पत्नी को 25 लाख रुपये का चेक सहायता राशि के रूप में सौंपा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:06 PM

हरनाटांड़. लौकरिया थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव निवासी व बिहार पुलिस के शहीद जवान पवन महतो के घर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज तथा बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन बगहा व गोपालगंज की टीम संयुक्त रूप से पहुंची. जहां शहीद जवान की विधवा पत्नी को 25 लाख रुपये का चेक सहायता राशि के रूप में सौंपा गया. इस दौरान बगहा एसपी सहित पुलिस एसोसिएशन की टीम ने शहीद पवन के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुपौल चुनाव कराने जा रहे गोपालगंज जिला बल की पुलिसकर्मी की गाड़ी में अनियंत्रित कंटेनर ने ठोकर मार दिया था. जिसमें गोपालगंज जिला पुलिस बल के सिपाही व लौकरिया थाना के बिनवलिया गांव निवासी पवन महतो शहीद हो गए थे. शहीद पवन महतो की पत्नी को पुलिस परोपकारी कोश से 25 लाख रुपया का चेक बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा बगहा के मंत्री रौशन पासवान, संयुक्त मंत्री सागर सिंह, गोपालगंज शाखा के अध्यक्ष सह प्रक्षेत्रीय मंत्री मुन्ना यादव, राकेश यादव आदि लोगों की उपस्थिति में सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version