मॉल का छत निर्माण के दौरान हाई टेंशन तार के संपर्क में आए राजमिस्त्री की मौत, हंगामा

एसएसबी कैंप के पास छत की ढलाई करने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:01 PM

नरकटियागंज. एसएसबी कैंप के पास छत की ढलाई करने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई है. मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के सितवापुर गांव निवासी भूखल राम उर्फ भुआल राम 32 वर्ष के के रूप में की गई है. इधर मौत के बाद आक्रोशित परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद नरकटियागंज पहुंचे और शव को गृहस्वामी और वार्ड 16 निवासी प्रहलाद साह के घर रख घंटो बवाल किया. इसके बाद जब गृह स्वामी के घर से कोई नहीं मिला तो परिजन आरओबी पहुंचे और शव को रख हंगामा करने लगे. इस दौरान आरओबी पर वाहनें की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित परिजन गृह स्वामी प्रहलाद साह पर धक्का देने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहन था कि प्रहलाद साह ने किसी बात पर नाराज होकर धक्का दे दिया जिससे भुआल राम तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. सड़क जाम व हंगामा की सूचना पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल आरओबी पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. खबर लिखे जाने तक आक्रोशित परिजन गृह स्वामी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. बताया जाता है कि एसएसबी कैंप के पास नगर के वार्ड 16 निवासी प्रहलाद प्रसाद का शोरूम(मॉल) बन रहा है. मॉल के नीचे का सारा स्ट्रक्चर तैयार है. छत का ढलाई अभी नहीं हुआ है. जिस जगह मॉल बन रहा है उसके ठीक उपर से हाइटेंशन तार गुजरा है. लेकिन इसपर मकान मालिक ने ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा मजदूर की मौत के रूप में सामने आई है. सूचना पर शिकारपुर थाना के एसआई संजय कुमार अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उधर, परिजनों का कहना है कि उसकी पत्नी सीमा देवी गर्भवती है. अस्पताल पहुंची तो पति का शव देखकर बेहोश हो गई. अलग ही प्राथमिक उपचार उपरांत महिला को घर भेज दिया गया. अस्पताल पहुंचे अन्य मजदूर और मृतक के घरवालों ने मकान मालिक और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ठेकेदार धुमनगर निवासी पत्थल कुमार ने बताया कि ढलाई का काम करने से पहले मकान मालिक को फोन कर लाइन कटवाने के लिए कहा गया. थोड़ी देर बाद मकान मालिक ने कहा कि लाइन कटवा दिया गया है काम शुरू करो, लेकिन लाइन कटा नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version