योगापट्टी . मच्छरगांवा नगर पंचायत के ठाकुर धाम मंदिर स्थित यज्ञशाला परिसर में 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर विवाह समिति की बैठक रविवार को हुई. इसमें गरीब कन्याओं के विवाह की हो रही तैयारी को लेकर चर्चा हुई. विवाह कमिटी के सचिव सह मच्छरगांवा पंचायत के पूर्व मुखिया जयप्रकाश प्रसाद व कोषाध्यक्ष विक्रम प्रसाद के नेतृत्व में कमेटी के सभी कमिटी के सदस्यों को जिम्मेवारी दी गई. बैठक में यज्ञ कमेटी के सचिव जयप्रकाश प्रसाद ने बताया कि यह सामूहिक विवाह कमेटी विगत 14 वर्षों से कराती आ रही है. कोषाध्यक्ष विक्रम प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष 29 जून को समाज के ग्यारह गरीब कन्याओं की शादी के लिए सभी तैयारियों जोरों पर है. वहीं अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 11 कन्याओं की शादी के लिए गांव के घर-घर से चंदा इकट्ठा की जा रही है. बैठक में संतोष कुमार माली, रंजीत कुमार, टुन्ना कुमार, जयप्रकाश सिंह, राजा बाबू, हसीब सिद्दिकी, जितेंद्र साह, अनिल साह, विक्रम पटेल, चंदन कुमार, जवराज कुमार, रौशन कुमार आदि विवाह कमेटी के लोग रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है