14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाक चौबंद मुस्तैदी और सुरक्षा प्रबंध के बीच मौलवी व फोकानिया परीक्षा शुरू

चाक चौबंद मुस्तैदी और सुरक्षा प्रबंध के बीच बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से मौलवी व फोकानिया की परीक्षा सोमवार को शुरू हुई.

बेतिया. चाक चौबंद मुस्तैदी और सुरक्षा प्रबंध के बीच बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से मौलवी व फोकानिया की परीक्षा सोमवार को शुरू हुई. फोकानिया (मैट्रिक) और मौलवी (इंटर) परीक्षा के लिए जिले में 11 केंद्र बनाए गए थे. जहां सुबह से ही परीक्षार्थियों के भीड़ परीक्षा केंद्र के बाहर देखी गई. फोकानिया के परीक्षार्थियों को उनके अभिभावक लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे.सभी केंद्रों पर पुलिस की सुरक्षा में जांच के बाद केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. प्रथम पाली 8.45 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक हुई. परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है, ताकि परीक्षा में नकल और कदाचार पर रोक लगाई जा सके.पहली पाली में दिनायत प्रथम और दूसरी पाली में दिनायत द्वितीय की परीक्षा ली गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें