बेतिया. शहर में नगर निगम की मेयर की ओर से योजनाओं की जांच के दौरान हंगामा, बवाल, बदलसूकी, बंधक बनाने जैसे आरोप का मामला अब नगर थाना पहुंच गया है. मेयर व पार्षद दोनों पक्षों ने गुरुवार को थाने में शिकायत की है. इसपर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. जबकि बुधवार को बवाल के बाद से ही दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच जुबानी जंग जारी है.
इधर, घटना के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों पक्ष से तमाम वीडियो जारी किये जा रहे हैं. हालांकि इन वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. बता दें कि मेयर पक्ष की ओर से जारी वीडियो में जहां महिला पार्षद गाड़ी में बैठी मेयर से उलझतीं दिख रही हैं. वहीं पार्षद पुत्र की ओर से जारी वीडियो में महिला पार्षद को एंबुलेंस में लिटाकर इलाज के लिए पटना ले जाने के दावे किये जा रहे हैं. नगर थाना के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि दोनों पक्षों ने नगर थाना में अलग-अलग आवेदन दिया है. महापौर ने कुछ पार्षदों और उनके सहयोगियों पर योजनाओं की जांच के दौरान गाड़ी घेरने, करीब एक घंटे तक रोक कर रखने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. जबकि कई पार्षद ने पुलिस को दिए आवेदन में महापौर पर गाली गलौज करने, धक्का देने और उनके प्रतिष्ठा साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले में खबर प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. इधर पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों ओर से प्राप्त आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है. इधर कुछ लोग दोनों पक्षों में सुलह समझौता करने का भी प्रयास कर रहे हैं. दोनों पक्षों से जुड़े लोग वार्ता कर इस मामले का समाधान करने का प्रयास शुरू कर दिए हैं. बहरहाल यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि बुधवार को महापौर वार्ड 14 में योजनाओं की जांच करने पहुंची थी. वहां भीड़ ने महापौर को रोक लिया था. इसे लेकर काफी बवाल हुआ था. बाद में महापौर इसकी शिकायत एसपी से की थी. इस बावत थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायत के आलोक में नियम संगत कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है