नरकटियागंज. प्रखंड के कुंडिलपुर पंचायत के मझरिय गांव के तीन बच्चों में मिजिल्स की पुष्टि होने के बाद यहां स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति है. जांच पोर्ट पाजिटीव आने के बाद जहां गांव में स्वासथ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है. वही बच्चो में मिजल्स की पुष्टि होने के बाद गांव में भी हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि मंझरिया गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चों में मिजिल्स का लक्षण देख उनके सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया था. जांच में उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है और यह खुलासा हुआ है कि तीनों बच्चे मिजिल्स से ग्रसित हैं. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में बच्चों को प्रीक्यूशन डोज दे दिए गए हैं. इसके अलावा विटामिन ए की डोज भी दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि बीमारी की चपेट में आने से पहले यह बच्चे सिकटा, मैनाटाड़ एवं चनपटिया भी गए थे. इसलिए ट्रेसिंग एरिया यानी मैनाटांड़, सिकटा एवं चनपटिया के उन गांव में भी जांच हो रही है, जहां बच्चे गए हुए थे. जांच के बाद वहां भी प्रीक्यूशन डोज के साथ विटामिन ए का डोज बच्चों को दिया जाएगा. इधर, सभी एएनएम एवं आशा को निर्देश दिए गए है कि 0 से 5 वर्ष उम्र के किसी बच्चे में मिजल्स के लक्षण दिखे तो अस्पताल प्रबंधन को तुरंत सूचित करें. गौरतलब हो कि पिछले महीने की 28 तारीख को मंझरिया गांव के मोतीउर रहमान अंसारी के पुत्र अबू बकर (14 माह) की मौत हो गई थी. परिजनों ने मौत मिजल्स से होने की बात कही थी. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने मिजल्स से मौत होने की बात को नकार दिया था. मृतक अबू बकर के तीन भाई अबू अयूब, अबूसाद एवं अबुल फैज के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट पाजीटीव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे पर अबू बकर की मौत मिजल्स से ही होने को लेकर गांव में चर्चाओ का बाजार गर्म है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है