15वें वित्त आयोग की अनुशंसा को ले पंसस की बैठक

15वें वित्त आयोग की अनुशंसा को ले पंसस की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2020 9:30 AM

बगहा: प्रखंड बगहा दो सभागार में 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के लिए शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख तीर्थनारायण खतईत व संचालन उपप्रमुख मनीष कुमार श्रीवास्तव व वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने संयुक्त रूप से किया. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से दो करोड़ रुपये का फंड प्रखंड विकास के लिए प्राप्त हुआ है.

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में भारत सरकार से प्राप्त होने वाली टाइड अनुदान की 50 प्रतिशत राशि एवं बेसिक अनुदान की 50 प्रतिशत राशि में ग्राम पंचायतों के लिए विहित राशि 80 प्रतिशत मुख्यमंत्री निश्चय योजना के क्रियान्वयन में प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा.

इन दोनों योजनाओं का क्रियान्वयन इसकी मार्ग दर्शिका के आधार पर वार्ड कार्यान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा किया जायेगा. टाइड अनुदान एवं बेसिक अनुदान के शेष 20-20 प्रतिशत राशि का उपयोग अन्य प्रस्तावित गतिविधियों के लिए किया जा सकेगा. बैठक में शहरी पीएचसी प्रभारी डॉ राजेश सिंह नीरज, पीओ बब्लू कुमार, जेइ सत्येंद्र कुमार, बीएओ पृथ्वीचंद्र, जीपीएस विजय कुमार, बीडब्ल्यूओ संतोष कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मो. इसहाक, सोनू गुप्ता, जोखू राम, सुरेश राम, रमेश राम, बुचु खातून, मुन्नी देवी, ज्ञांती देवी, लीलावती देवी, सुभावती देवी, विनोद उरांव, राजलाल महतो, पन्नालाल साह, रामविलास सिंह, योगेंद्र मुसहर, उदय प्रकाश चौधरी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version