मझौलिया . प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल के जिला सचिव सह एमजी पब्लिक हाई स्कूल के डायरेक्टर अब्दुल्ला उर्फ अरसाद सरहदी के नेतृत्व में मिलकर निजी विद्यालयों को क्यूआर कोड प्रदान करने एवं आठवी वर्ग के छात्रों का नामांकन नवम वर्ग के सरकारी विद्यालयों में करने समेत शिक्षा विभाग द्वारा भेदभाव करने से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा. जिला सचिव ने बताया कि राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने इसे बहुत गंभीरता से निजी स्कूलों की वर्तमान समस्या को सुनते हुए तुरंत डीएम और ज़िला शिक्षा पदाधिकारी से फोन पर बात करते हुए कहा कि इंफ्रा स्ट्रक्चर के लिए 3 साल का मौका देते हुए सभी स्कूलों को क्यूआर कोड दिया जाए. साथ ही इन स्कूलों से आठवीं पास बच्चों का नामांकन हाई स्कूल में लेने का आदेश जारी किया जाए. इसके आलोक में ज़िला पदाधिकारी और ज़िला शिक्षा पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द दोनों ही समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने सभी निजी विद्यालय के संचालकों से अपील किया कि 10 मई से पहले बैठक के लिए कभी भी बुलाया जा सकता है. इसके लिए इसके लिए निजी विद्यालय के संचालक निश्चित रूप से बैठक में भाग लेंगे. निजी स्कूल संघ ने चेताया कि 10 मई से पहले निजी विद्यालय की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो एसडीएम बेतिया को ज्ञापन देकर ज़िले में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और एक साथ मिलकर सरकार के खिलाफ वोट करने पर विचार करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है