उमस व गर्मी से लोगों की बढ़ी परेशानी, लगातार चौथे दिन 44 डिग्री पर रहा पारा

दिनों दिन गर्म होते मौसम व भारी उमस के कारण आम लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:19 PM
an image

हरनाटांड़. दिनों दिन गर्म होते मौसम व भारी उमस के कारण आम लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. दिन तो दिन अब रात में भी लोगों को चैन नहीं मिल पा रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया. रात में भी उमस भरी गर्मी से लोग सो नहीं पा रहे है. गांवों से लेकर शहर तक हर इलाके में भारी उमस व गर्मी के बीच लगातार मौसम में गर्माहट के कारण हर तबके के लोग परेशान हैं. दोपहर को सड़कों और बाजारों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नजर आई. जरूरी कामों के लिए निकले लोग शरीर को कपड़ों से पूरी तरह ढक कर निकले. लेकिन गर्म हवा के थपेड़े राहगीरों को झुलसा रहा है. धूप से बचने के लिए लोगों के साथ ही मवेशी भी पेड़ों के नीचे डेरा जमाए रहे. भीषण गर्मी के चलते कूलर और पंखे भी राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं. गर्मी से पंखे और कूलर की हवा लू की तरह लग रही है. सुबह सूर्य देव के दर्शन के साथ ही तेज धूप होने से गर्मी बढ़ गयी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया धूप तेज होती गयी और तापमान भी तेजी से बढ़ता रहा. इससे जिले में विगत चार दिनों से पारा 44 डिग्री पर टिका है. तेज धूप की वजह से छत पर रखी टंकियां का पानी खौलता हुआ नजर आता है. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को उठानी पड़ रही है. भीषण गर्मी से बचने के लिए बारिश की ताक में हैं.

अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या

भीषण गर्मी व उमस के बीच बीमारी बढ़ने लगी है. अस्पतालों में हाई फीवर तथा डायरिया से पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है. चिकित्सक धूप व गर्मी से बचने की सलाह तो दे रहे हैं, लेकिन बिजली की अनियमित आपूर्ति आम लोगों के लिए मुसीबत से कम नहीं है.

कूलर की बिक्री तेज

लगातार पड़ रही गर्मी से कूलर, पंखे और एसी की बिक्री में तेजी हुआ है. बाजार में किसी दुकान पर भीड़ हो या ना हो. लेकिन कूलर पंखे की दुकानों पर पूरे दिन ग्राहक दिखाई देते हैं. महंगे होने के बावजूद प्रतिदिन सैकड़ों पंखे और कूलर खरीदे जा रहे हैं. बिजली की समस्या के चलते लोग कम वोल्टेज एवं बैटरी चलित कूलर अधिक पसंद कर रहे हैं. वहीं गर्मी को देखते हुए लोग पंखे और एसी की भी खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदार मंटू सोनी ने बताया कि गर्मी के चलते हर दिन कूलर और पंखे बिक रहे हैं. अब डिमांड बढ़ने के कारण कंपनी में भी ऑर्डर लगाने पर कंपनी से कूलर पंखा पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है.

भीषण गर्मी में बिजली कटौती बनी मुसीबत

ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दावा पूरी तरह से फेल हो गया है. हालत यह है कि अनियमित विद्युत आपूर्ति व पावर कट और लो वोल्टेज आम लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. दिन व रात में अचानक घंटा-दो घंटा के लिए किए बिजली काटे जाने के कारण हर तबके के लोग परेशान हैं. स्थित यह है कि गांवों को 24 में 10 घंटे की बिजली बमुश्किल मिल पा रही है. बिजली विभाग द्वारा किये जा रहे पावर कट तथा विद्युत आपूर्ति में किए जा रहे भेदभाव के कारण ग्रामीण इलाके के लोग परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version