9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

86 प्रारंभिक विद्यालयों का विलय

86 प्रारंभिक विद्यालयों का समीपवर्ती मिडिल अथवा प्राइमरी स्कूलों में विलय संपन्न हो गया है.

बेतिया . दशकों से भूमि व भवनहीन संचालित जिला के 86 प्रारंभिक विद्यालयों का समीपवर्ती मिडिल अथवा प्राइमरी स्कूलों में विलय संपन्न हो गया है. उक्त स्कूलों में पदस्थापित रहे कुल 92 शिक्षक शिक्षिकाओं का भी अब नए स्कूलों नया पदस्थापन किया गया है. इन विलय वाले स्कूलों के लिए विभाग से सृजित/स्वीकृत शिक्षकों के यूनिट को भी मर्ज कर दिया गया है. इतना ही नहीं इस विलय के आदेश से संबंधित पीएम पोषण योजना का आवंटन भी नए स्कूलों में समाहित कर दिया गया है. यहां उल्लेखनीय है कि जिलाभर में संचालित रहे कुल 2,387 प्रारंभिक स्कूलों की संख्या में से 86 घट जाने के बाद जिला में लाखों की आबादी बढ़ने के बावजूद सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों की संख्या अब 2301हो गई है. इसको लेकर जिला शिक्षा कार्यालय से जारी संयुक्त आदेश पर स्थापना के डीपीओ योगेश कुमार,समग्र शिक्षा के मनीष कुमार सिंह,पीएम पोषण योजना के डीपीओ कुणाल गौरव के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी हुआ है. वही डीईओ रजनी कांत प्रवीण द्वारा प्रति हस्ताक्षरित आदेश में उल्लेख है कि अब से इस स्कूल को विलय वाले मूल स्कूल के नाम से जाना जाएगा.उक्त स्कूल के प्रधानाध्यापक सभी के प्रधान होंगे. इस बीच अनेक पदस्थापित शिक्षकों के नाम जारी पदस्थापन सूची में नहीं होने से अनेक शिक्षक परेशान बताए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें