गुंडा परेड के दौरान बदमाशों को सुधरने का संदेश

थाना प्रांगण में तलब कर गुंडा पूंजी में अभियुक्तों का परेड कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:55 PM

योगापट्टी . थाना में गुंडा पंजी में दर्ज बदमाशों का स्थानीय थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बेतिया एसडीपीओ रजनीकांत प्रदर्शित ने रविवार को थाना प्रांगण में तलब कर गुंडा पूंजी में अभियुक्तों का परेड कराया है. पुलिस ने ने वैसे अपराधियों को जो किसी न किसी अपराध में संलिप्त होकर अपराधिक घटना को अंजाम देते रहते हैं, उन्हें सुधारने के लिए संदेश भी दिया गया. इस क्रम में जेल से छूट करीब दर्जनों अपराधियों का परेड कराया गया. उनके अधिकतम तस्वीर ली गई. उन्होंने संबंधित अपराध से पूरी तरह अलग होकर अपने घर परिवार और समाज इतने कम करने का निर्देश दिए गए. एसडीपीओ रजनीकांत, थानाध्यक्ष कंचन भास्कर समेत पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में हत्या, लूट, शराब बिक्री, बालू खनन समेत अन्य आपराधिक मामले में संलिप्त लोगों ने प्रकट किया कि वे जेल से छूटने के बाद फिलहाल क्या कर रहे हैं. कहीं फिर से उनके अपराध के लिए तैयार तो नहीं हैं. इस बारे में एक-एक कर जानकारी ली गई. वही एसडीपीओ रजनीकांत प्रदर्शित ने कहा कि अपराध चाहे छोटा हो या बड़ा अपराध अपराधी होता है, अपराधी पुलिस से बच नहीं सकते हैं. इसलिए सुधरेंगे तो समाज के बीच में अपने परिवार के साथ रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version