नौतन/बैरिया. नौतन थाना क्षेत्र के फुलियाखांड़ के समधवा निवासी नवीन उर्फ गुड्डू तिवारी की मौत शुक्रवार को शौच के क्रम पोखर में पैर फिसलने डूबने से हो गई. ग्रामीणों ने सनकहिया माई परिसर के बगल के पोखर से शव को निकाला एवं घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मृतक गुड्डू तिवारी दस बजे कपड़ा धोने और नहाने के लिए सनकहिया माई के बगल में पोखर में गए, जहां नहाने के दौरान गहराई में जाकर फंसने से उनकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. इधर मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. दो बेटी एवं एक बेटा के भविष्य को लेकर जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजे देने की मांग की गयी है.
बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार फुलियाखाड़ पंचायत के वार्ड 9 के निवासी चंद्रिका तिवारी का पुत्र नवीन उर्फ गूडू तिवारी का मौत तालाब में नहाने के क्रम में हो गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सनकहिया माई स्थान के उतर के तरफ पोखरा में गोडू तिवारी कपड़ा धोया तथा उसी पोखरा में स्नान भी करने लगा. इस दौरान वह कीचड़ तथा अधिक पानी में जाने के कारण फंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में मछुवारे के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. नवीन तिवारी अपने परिवार में अकेला ही सदस्य था जो अपने खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. जिसके दो लड़की तथा एक लड़का है जो बेतिया मे पढाई करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है