अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

नरकटियागंज-सुगौली रेलखंड स्थित बेतिया रेलवे स्टेशन के पूरब बानुछापर लक्ष्मीनगर के पास रेलवे ट्रैक पिलर संख्या 210-28/29 के बीच शनिवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:00 PM

बेतिया. नरकटियागंज-सुगौली रेलखंड स्थित बेतिया रेलवे स्टेशन के पूरब बानुछापर लक्ष्मीनगर के पास रेलवे ट्रैक पिलर संख्या 210-28/29 के बीच शनिवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. घटना की सूचना पर आस-पास सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ली. लेकिन, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद शव को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. जीआरपी पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात ट्रेन से गिरने एवं बुरी तरह जख्मी होने के कारण मृत्यु हुई है. अधेड़ व्यक्ति आसमानी कलर का फूल शर्ट पहने हुए था. जबकि, जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश पंडित ने बताया कि शव की शिनाख्त करने के लिए 72 घंटे तक शव को रखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version