Loading election data...

प्रवासी मजदूर की गढ़वाल में हुई मौत, परिजनों में मचा चीत्कार

स्थानीय थाना क्षेत्र के भलुवहिया गांव निवासी ब्रह्मदेव राम के पुत्र तिलक राम का उत्तराखंड के गढ़वाल में इलाज के दौरान मौत गुरुवार के शाम को हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 6:04 PM

मैनाटांड़.स्थानीय थाना क्षेत्र के भलुवहिया गांव निवासी ब्रह्मदेव राम के पुत्र तिलक राम का उत्तराखंड के गढ़वाल में इलाज के दौरान मौत गुरुवार के शाम को हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार भलुवहिया गांव निवासी ब्रह्मदेव राम का पुत्र तिलक राम गढ़वाल में जीविकोपार्जन के लिए फरवरी माह में ही गया हुआ था. घर के परिवार के सुनहरे भविष्य को संवारने को लेकर वह राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन गुरुवार के दिन काम करने के दौरान ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसके साथ रह रहे छोटे भाई रामबालक राम सहित अन्य साथियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये, जहां उसका इलाज किया गया. इलाज उपरांत वापस डेरा लौटने के दौरान उसकी फिर से तबीयत बिगड़ी और उसके प्राण पखेरू हो गये. मृतक तिलक राम के भाई रामबालक राम सहित अन्य साथियों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी. उधर इस घटना की ख़बर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पिता ब्रह्मदेव राम, माता मंगरी देवी, पत्नी सरोज देवी, बेटा ऋतिक कुमार, बेटी पल्लवी कुमारी, बेटी खुशी कुमारी सहित अन्य घरवालों को रोते-रोते बुरा हाल है. पिता ब्रह्मदेव राम और माता मंगरी देवी छाती पीट पीट कर रोये जा रहे थे. गढ़वाल में मृतक तिलक राम का शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को घर लाने के लिए परिजन प्रयास में लगे हुये हैं. वहीं तिलक राम के मर जाने से उसके परिवार के सदस्यों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उधर समाजसेवी प्रभु कुशवाहा,राजकुमार कुशवाहा, किसान यादव, शर्मानंद तिवारी,महेंद्र राम ,चोकट राम, अनिल तिवारी, राम, दशरथ राम सहित ग्रामीणों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से मृतक तिलक राम के घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. इन लोगों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. ताकि मृतक के घरवालों का भरण-पोषण हो सके.

Next Article

Exit mobile version