18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्था देख भड़के केंद्रीय राज्य मंत्री, सुधार के निर्देश

अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्था और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अवैध उगाही की पोल बुधवार को उस समय एक बार फिर खुल गयी है.

नरकटियागंज. अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्था और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अवैध उगाही की पोल बुधवार को उस समय एक बार फिर खुल गयी है, जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे केंद्रीय खनन एवं कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के सामने लोगों ने अस्पताल की समस्याओं का अंबार लगा दिया. इसपर मंत्री श्री दूबे ने अस्पताल कर्मियों की जमकर खबर ली और सुधार के निर्देश दिये. मंत्री ने अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ प्रशांत कुमार की मौजूदगी में एक स्वास्थ्य कर्मी को तलब किया और कड़ी फटकार लगाई. मंत्री ने मृत्यु प्रमाण पत्र देने में मृतक के आश्रितों को उत्पन्न परेशानी की सूचना पर कर्मी को फटकार लगाते हुए कहा कि रुपया के फेर में मत पड़िये. आम जनता बहुत उम्मीद से और राहत के लिए अस्पताल आती है उन्हें परेशान मत कीजिए. उन्होंने अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ प्रशांत कुमार से जो भी कमियां है उसकी सूची बनाकर देने को कहा. साथ ही कर्मियों के उपर लगाम लगाने की बात कही. इससे पहले केंद्रीय मंत्री का स्वागत सम्मान अस्पताल उपाधीक्षक ने शाल ओढ़ा कर और बुके देकर किया. वहीं मंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अस्पताल के मरीजों के बीच पौष्टिक सामग्रियों का वितरण किया. इस दौरान मंत्री श्री दुबे ने आयुष्मान कार्ड वितरण किया. मंत्री ने कार्ड वितरण करते हुए कहा कि मोदी सरकार 60 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को पांच लाख रुपये का इलाज करा रही है. मौके पर सभापति रींना देवी, उपसभापति, पूनम देवी, रेणु देवी, जूही यास्मीन, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश जायसवाल, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आकाश श्रीमुख, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सोनी, मनोज दुबे, हरिशंकर प्रसाद, सभापति प्रतिनिधि सत्यम श्रीवास्तव, उपसाभापति प्रतिनिधि संतोष राज, राजन मिश्र, नगर अध्यक्ष रामेश्वर सर्राफ, पिंटू गुप्ता,आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें