केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने शनिवार को नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 8:41 PM

नरकटियागंज. केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने शनिवार को नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. मंत्री के साथ बगहा विधायक राम सिंह व प्रशासनिक महकमा भी साथ रहा. मंत्री श्री दुबे ने नगर के धुमनगर छठ घाट, आदर्श पोखरा घाट और चीनी मिल घाट पहुंचे और छठ घाट की हो रही व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने छठ घाट की व्यवस्था में लगे नगर परिषद प्रशासन एवं पुजा समितियों के सदस्यों से आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने घाटों की व्यवस्था को लेकर इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा व अधिकारियों से लाईट, चेंजिंग रूम व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने का निर्देश दिया. उन्होंने छठ घाट पर ट्रैफिक शौचालय, पेयजल, नियंत्रण कक्ष, विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, एसडीआरएफ टीम की तैनाती, घाट पर प्रवेश व निकास द्वारा की व्यवस्था बनाने का भी निर्देश दिया. मंत्री श्री दुबे ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का महापर्व है. यहां शहरी एवं ग्रामीण इलाके में अपार भीड़ जुटती है. ऐसे में पुलिस प्रशासन को भी पूरी तरह सतर्क रहना होगा. उन्होंने एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह व थानाध्यक्ष अवनीश कुमार से विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, धुमनगर पूजा समिति के अर्जुन गुप्ता, अवधेश रजक, लालू सिंह, राजन सिंह, त्रिलोकी प्रसाद, मंटु गुप्ता, आदर्श पोखरा पर अभीजीत आनंद उर्फ गोलु, चीनी मिल छठ घाट पर संतोष राज, राजेश जायसवाल, मिंकु श्रीवास्तव, साहेब कुमार, विनोद झा, नवीन झा, चंदन साहु रूपेश सिंह नगर प्रबंधक अरविंद कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, टाउन प्लानर मो. वसीम, अर्जुन सोनी, आकाश श्रीमुख, हरीशंकर प्रसाद, अफरोज अख्तर उर्फ साहेब मियां, राजन मिश्र, रामेश्वर सर्राफ आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version