11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट पहुंचे मंत्री के भाई का नहीं हो सका सरेंडर, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से शनिवार को पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जमीन लिखवाने के मामले में मुख्य अभियुक्त मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू बुधवार को देर शाम न्यायालय में सरेंडर करने पहुंचा.

बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से शनिवार को पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जमीन लिखवाने के मामले में मुख्य अभियुक्त मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू बुधवार को देर शाम न्यायालय में सरेंडर करने पहुंचा. हालांकि न्यायालय में कार्य अवधि समाप्त होने के कारण उसका आत्मसमर्पण नहीं हो सका. इधर, पिन्नू के सरेंडर नहीं होने की सूचना मिलते ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है.एसडीपीओ विवेक दीप की अगुवाई में पूरे कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर ली गयी. हालांकि देर शाम आठ बजे तक पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही. एसडीपीओ ने बताया कि पिन्नू की गिरफ्तारी की जाएगी. उसके कोर्ट परिसर या आसपास रहने की सूचना पर तलाशी ली जा रही है. जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में तीन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जीडी गोयनका ्कूल में छापेमारी तीन लोगों को हिरासत लिया गया है. आशंका है कि उनलोगों ने सीसीटीवी फुटेज को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया है.

बता दें कि बुधवार को पिन्नू के न्यायालय में आत्म सपर्मण करने की संभावना को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय के आसपास बड़ी संख्या में सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती की गई थी. शाम होने तक उसके आत्मसर्पण के लिए नहीं आने पर पुलिस को लगा कि वह आत्मसमर्पण नहीं करेगा. इसी बीच शाम 5.45 बजे के बाद पिन्नू नाटकीय ढंग से कोर्ट पहुंचा. सीधे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भारती कुमारी के न्यायालय में पहुंच गया. उसके अधिवक्ता भी साथ में थे, लेकिन न्यायिक कार्य समाप्त होने व अवधि बीत जाने के कारण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सरेंडर पीटीशन स्वीकार करने से इनकार कर दिया. नतीजतन रवि कुमार उर्फ पिन्नू को वापस जाना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें