बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी से एक दिहाड़ी मजदूर का हथियार के बल पर अपहरण कर उससे जबरन जमीन लिखवाने के मामले में रवि कुमार पिन्नू आखिरकार पुलिस की घेरे में पहुंच गये. लगातार चल रही पुलिसिया दबिश व व अब कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू होने के भय से सरेंडर करने आ रहे पिन्नू को पुलिस ने शनिवार की दोपहर करीब एक बजे एसपी कार्यालय परिसर में धर दबोचा. एसपी डॉ शौर्य सुमन ने पिन्नू के सरेंडर व गिरफ्तारी की पुष्टि की. नगर के पॉवर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू मौजूदा बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई हैं. हालांकि मंत्री ने इनसे कोई भी संबंध होने से इनकार किया है. इधर, घटना के बाद से ही पिन्नू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पिछले सात दिनों से बेतिया, पटना नेपाल एवं अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. शनिवार की सुबह में पिन्नू के पॉवर हाउस चौक पर स्थित घर, स्टेशन चौक के समीप स्थित पुष्पांजलि होटल व महनागनी स्थित जीडी गोयनका स्कूल पर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस गाजे-बाजे के साथ पहुंची और इश्तेहार चिपकाया था. उसके बाद एसपी कार्यालय के समीप से उसे पकड़ा गया. एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि इश्तेहार चिपकाए जाने के बाद पुलिस दबिश के कारण पिन्नू ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. इस कांड में जिस पिस्टल का उपयोग किया गया था, उसे बरामद करने के लिए छापेमारी हो रही है.
क्या है मामला
11 जनवरी को दिनदहाड़े मुफस्सिल थाने के महनागनी में एक राइस मिल से पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर बंधक बनाकर एक होटल में जमीन लिखवाने के मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज है. प्राथमिकी में पिन्नू समेत सामनाथ उर्फ श्यामनाथ महतो एवं दिवाकर ठाकुर नामजद है. पुलिस ने सामनाथ उर्फ श्यामनाथ को पहले से गिरफ्तार कर लिया था. जिस फार्च्यूनर गाड़ी का उपयोग अपहरण में हुआ. पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.नेपाल में छिपा था पिन्नू, पहुंची थी पुलिस
एसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस लगातार पिन्नू की तलाश में छापेमारी कर रही थी. उसके नेपाल में छिपे होने की सूचना पुलिस नेपाल भी गयी थी. नेपाल के परसा एसपी से भी वार्ता कर उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इसके बाद पिन्नू ने अपना लोकेशन बदला और यह कार्रवाई हुई. ————-यह कार्रवाई जिले के सफेदपोशों के लिए एक संदेश है कि कानून को जो भी हाथ में लेगा, उसके खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी. यदि कोई भी व्यक्ति चाहे वह कोई हो यदि भू माफिया के रुप में काम कर रहा है और उसकी संलिप्तता सामने आती है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो.
डॉ शौर्य सुमन, एसपी बेतिया——————-अब शहर के व्यवसायी से रंगदारी में भी आया पिन्नू का नाम!
बेतिया. नगर के मीना बाजार स्थित कपड़ा व्यवसायी निर्मल कुमार ने पिन्नू समेत अन्य पर उनसे ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की है. हालांकि एसपी डॉ शौर्य सुमन ने कहा है कि व्यवसायी के आवेदन से संबंधित कोई मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है. यदि सामने आता है तो उस मामले में भी विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. व्यवसायी निर्मल का आरोप है कि भूमि के एक मामले में कथित दबंग किस्म के व्यक्ति ने छह दिसंबर की सुबह उनके मीना बाजार स्थित दुकान में घुसकर मारपीट की थी और ढाई करोड़ की रंगदारी की मांग की थी. इसके बाद इसी दिन शाम को पिन्नू समेत अन्य इनके लाल बाजार आवास पहुंच रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है