नरकटियागंज . नगर के नागेंद्र तिवारी चौक अवस्थित एक घर में घुसकर चोरी करते एक नाबालिग को गृह स्वामी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मामले में नागेंद्र तिवारी चौक निवासी मकान मालिक टुन्ना तिवारी ने पुलिस को बताया कि उक्त किशोर उसके घर में घुसकर पहले खेप में घर में रखा कपड़ा और कुछ सामान चोरी कर ले गया. दुसरे खेप में घर में खड़ी कार का वाईजर तोड़ दिया और कार का गेट तोड़ उसमें रखी सामान चोरी करने के फिराक में था. हालांकि कार का अलार्म अचानक बजने से वह पकड़ा गया है. गृह स्वामी ने बताया कि पकड़ाया नाबालिग कहां का रहने वाला है पता नहीं है, फिलहाल उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि नाबालिग से उसके परिजनों के बारे में पुछताछ की जा रही है. पुछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
घर में चोरी करते नाबालिग धराया
घर में घुसकर चोरी करते एक नाबालिग को गृह स्वामी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement