नाबालिग के साथ हुआ था रेप, बयान के बाद तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित
नगर के एक मुहल्ले की जिस नाबालिग के गोद में एक माह का बच्चा खेल रहा है, उस नाबालिग के साथ पहले रेप हुआ.
नरकटियागंज. नगर के एक मुहल्ले की जिस नाबालिग के गोद में एक माह का बच्चा खेल रहा है, उस नाबालिग के साथ पहले रेप हुआ. फिर नाबालिग से रेप की बात सार्वजनिक कर देने की धमकी देकर आरोपित और लिपनी गांव निवासी मन्नु राय नाबालिग के साथ जिस्मानी संबंध बनाता रहा. इसका खुलासा नाबालिग के कोर्ट में बयान देने और शिकारपुर थाने में एफआइआर दर्ज के बाद हुआ है. इस मामले में मेडिकल बोर्ड गठित कर दी गयी है. यहां थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पीड़िता को न्यायालय में बयान के लिए भेजा गया था. न्यायालय में बयान के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच में भेजा गया. लेकिन डॉक्टरों ने नाबालिग की उम्र को देखते हुए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया. अब मेडिकल बोर्ड सोमवार को जांच करेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि ऐसे मामलों में नियमानुसार मेडिकल बोर्ड गठित करना जरूरी होता है. इसमें कम उम्र में मां बनने के कारण शरीर में नुकसान से लेकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है