Loading election data...

पुलिस की मौजूदगी में जांच टीम के साथ दुर्व्यवहार, नहीं सील हुई क्लीनिक

किसी भी परिस्थिति में बिना वैध अनुमति कोई निजी क्लीनिक नहीं चलेगा. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:58 PM

बेतिया. किसी भी परिस्थिति में बिना वैध अनुमति कोई निजी क्लीनिक नहीं चलेगा. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उक्त बातें पीएचसी प्रभारी डॉ शहाबुद्दीन ने टीम के साथ नगर के नाज़नीन चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में छापेमारी के दौरान कही. टीम ने कहा कि रविवार को कथित तौर पर एक नर्स के द्वारा प्रसव कराये जाने के दौरान प्रसूता सबिया खातून की मृत्यु हो गई. जिसके फलस्वरूप मेडिकल टीम का गठन किया गया. जिसमें डॉ अभिषेक रंजन, डॉ नसीम एवं बीसीएम समीर आलम और डीआई सतीश कुमार मौजूद रहें. टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में उक्त परिसर को सील करने पहुंचे थे. लेकिन वहां पहुंचने पर मकान मालिक सहित अन्य मौजूद लोग हंगामा एवं मारपीट पर उतारू हो गये. जिससे क्लीनिक को सील नहीं किया जा सका. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद टीम ने अंदर प्रवेश किया. जिसमें डॉक्टर का चैंबर पाया गया और मरीज के लिए बेड भी मिला. जिससे इस बात के सबूत मिलते हैं कि उस घर में क्लीनिक का संचालन किया जाता हैं. उन्होंने बताया कि यह जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को अग्रसारित किया जाएगा और अगले आदेश पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version