एक साल बाद मैनाटांड में मिला यूपी से लापता युवक

उत्तरप्रदेश से लापता युवक एक साल बाद मैनाटांड के इनरवा में मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 10:12 PM

इनरवा . उत्तरप्रदेश से लापता युवक एक साल बाद मैनाटांड के इनरवा में मिला. युवक से मिलते ही परिजनों के आंखों से आंसू निकल पड़े. यूपी के कुशीनगर जिला के सेवरही थाना क्षेत्र के रकबा दुलमा पट्टी निवासी राज मोहम्मद साह ने बताया कि मेरा 22 वर्षीय पुत्र फिरोज 8 फरवरी 2023 को खेत में गन्ना काटने गया था, लेकिन उस दिन घर वापस नहीं आ पाया. बहुत खोज के बाद थाना में रिपोर्ट भी लिखवाया गया था. सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि लड़का हीरा साह के घर पर है. खमिया निवासी हीरा साह ने बताया कि आठ माह पूर्व यह लड़का भटकते-भटकते मेरे दरवाजे पर आया और खाना मांग रहा था. उसी दिन से मेरे घर रहने लगा. युवक मंदबुद्धि होने के कारण अपना घर का पता बता नहीं पा रहा था. ग्रामीण लापता युवक का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने लगे. जिससे इसके घरवाले ढूंढते हुए आये. आज भगवान ने लापता युवक के परिजन से मिला ही दिया.

Next Article

Exit mobile version