सड़क दुर्घटना में एमजेके कॉलेज के छात्र की मौत
नगर के एमजेके कॉलेज का छात्र राहुल कुमार श्रीवास्तव (26) की सोमवार की शाम मौत हो गई. आईटीआई नहर के समीप ट्रक से ठोकर लगने से घायल राहुल ने जीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Bettiah-landmark-1-1024x683.jpg)
बेतिया. नगर के एमजेके कॉलेज का छात्र राहुल कुमार श्रीवास्तव (26) की सोमवार की शाम मौत हो गई. आईटीआई नहर के समीप ट्रक से ठोकर लगने से घायल राहुल ने जीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहुल साइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान आईटीआई नहर के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसे धक्का मारा. घायलावस्था में जीएमसीएच लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर निवासी राहुल अपने दो भाइयों में बड़ा था. उसके पिता कंपाउंडर का कार्य करते हैं. जीएमसीएच टीओपी प्रभारी बसंत कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है