एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद एमजेके कॉलेज ने वापस लिया विवादित आदेश
अभाविप के कार्यक्रम में छात्रों को शामिल होने के विवादित निर्देश को एमजेके कॉलेज प्रशासन ने वापस ले लिया है.
बेतिया.अभाविप के कार्यक्रम में छात्रों को शामिल होने के विवादित निर्देश को एमजेके कॉलेज प्रशासन ने वापस ले लिया है. जारी नये निर्देश में कहा गया है कि यह कार्यक्रम कॉलेज का नहीं है. इसमें छात्रों को शामिल होने की कोई बाध्यता नहीं है. जबकि पूर्ववर्ती आदेश में इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर आंतरिक मूल्यांकन से 10 नंबर काटने की सूचना जारी कर दी गई थी. इसको लेकर छात्र संगठनों में उबाल था. इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को एनएसयूआई की ओर से कॉलेज परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एनएसयूआई ने कॉलेज के प्राचार्य ऑफिस और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस में तालाबंदी किया. प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रदेश कार्यालय प्रभारी हरिअक्ष कमल और तौक़ीर अजीज ने संयुक्त रूप से की. हरिअक्ष कमल ने कॉलेज प्रशासन पर विद्यार्थी परिषद, संघ और भाजपा का पक्ष लेने का आरोप लगाया. तौकीर अज़ीज ने तमाम आरोप मढ़े और कॉलेज प्रशासन पर संघ के पक्ष लेने का आरोप लगाया. प्रदर्शन में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजमणि मिश्रा, अनीश मिश्रा, विकाश कुमार, सिद्धार्थ शुक्ला सचिन कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
त्वरित कार्रवाई से वापस लिया फैसला: प्राचार्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है