ब्रेन हेमरेज से मनरेगा डाटा ऑपरेटर की हुई मौत

प्रखंड स्थित मनरेगा में कार्यरत डाटा ऑपरेटर यशवंत बैठा की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:06 PM

मधुबनी. प्रखंड स्थित मनरेगा में कार्यरत डाटा ऑपरेटर यशवंत बैठा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसकी जानकारी देते हुए उसका चचेरा भाई प्रमोद बैठा ने बताया कि सिर में ट्यूमर का इलाज गोरखपुर से चल रहा था. अचानक तेज दर्द होने के साथ काफी असहनीय दर्द की बात की. वही परिजनों द्वारा गोरखपुर लेकर गए डॉक्टर ने गंभीर हालत देख रेफर कर दिया. जिसको लेकर लखनऊ पीजीआई ले जाने की बात हुई. परंतु रास्ते में ही दम टूट गया. जिसके बाद पैतृक आवास शास्त्रीनगर बगहा एक में अंत्येष्टि किया गया. मृत डाटा ऑपरेटर यशवंत बैठा सरल स्वभाव के साथ मिलनसार भी था. आगामी मार्च माह में उसका विवाह होना था. उसके मौत से परिवार के साथ अन्य मनरेगा कर्मी भी शोक में डूबा है. मौके पर सुदामा यादव, प्रदीप ठाकुर, रमाकांत यादव, विनोद साह, अमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version