आज से मोरारी बापू की राम कथा
आज दोपहर 4 बजे से राम कथा का वाचन परम पूज्य संत शिरोमणि मोरारी बापू के मुखारविंद से श्रद्धालु सुन सकेंगे.
वाल्मीकिनगर. महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली वाल्मीकिनगर आज से राममय हो जायेगा. आज दोपहर 4 बजे से राम कथा का वाचन परम पूज्य संत शिरोमणि मोरारी बापू के मुखारविंद से श्रद्धालु सुन सकेंगे. वहीं रविवार 2 जून से 9 जून तक कथा वाचन का समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक होगा. लोगों में चर्चा है कि वाल्मीकि आश्रम चित्रकूट में है की तीन नदियों के संगम वाल्मीकि आश्रम यहीं असली वाल्मीकि आश्रम है. यह मोरारी बापू के कथा के दौरान स्पष्ट हो जायेगा. देश विदेश से राम कथा श्रवण के लिए पहुंचने वाले भक्तों के लिए विशेष तरह का वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है. जिसमें भक्तों को पड़ रहे भीषण गर्मी में गर्मी का एहसास ना हो इसके लिए विशेष तकनीक पर आधारित वाटर स्प्रे फुहार का प्रयोग किया जा रहा है. ताकि यह वातावरण को हमेशा ठंडा बना रहे. साथ ही दर्जनों पंखे भी लगाए गए हैं. 2500 स्क्वायर फुट क्षेत्रफल में बने पंडाल में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बैठ सकेंगे. साथ ही श्रद्धालुओं को कथा श्रवण में परेशानी ना हो इसके लिए जगह-जगह पर एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं. श्री राम कथा प्रेम यज्ञ समिति के सदस्य काशी से आए अखिलेश खेमका ने बताया कि बापू की श्रद्धा थी कि वाल्मीकि की तपोस्थली मां सीता के शरण स्थली, लव कुश की जन्मस्थली, नारायणी त्रिवेणी संगम तट पर वाल्मीकिनगर में राम कथा वाचन करने की. उनके प्रेरणा से ही वाल्मीकिनगर में राम कथा का आयोजन किया गया है. जिसमें स्थानीय समाजसेवियों में उज्जैन इंजी कॉम के एमडी महेंद्र प्रताप उर्फ पिंटू सिंह, विनय सिंह, उमेश श्रीवास्तव, विजय झा, शेखर सुमन, रंजित कुमार सहित कई लोगों का बेहतर सहयोग मिल रहा है. मौके पर उज्जैन इंजी कॉम के एमडी ने बताया कि हम वाल्मीकिनगर वासियों के लिए काफी गर्व की बात है कि संत मोरारी बापू हमारे क्षेत्र में पहुंच कर राम कथा वाचन कर हमें अनुग्रहित करेंगे. साथ ही बताया कि कथा सुनने आने वाले भक्तों के लिए तीनों समय का नाश्ता खाना का प्रबंध नि:शुल्क किया गया है. इस मौके पर राम कथा प्रेम यज्ञ समिति के सदस्य प्रांजल तुलस्यान गोरखपुर, कुमारी ऐश्वर्या, प्रेमजी साह बड़ोदरा गुजरात, अमर तुलस्यान गोरखपुर, ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है