अवैध नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की हुई मौत, डॉक्टर व स्टाफ फरार
नगर के बड़ा बस स्टैंड चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार की शाम ऑपरेशन करने के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई है. घटना के बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
चनपटिया. नगर के बड़ा बस स्टैंड चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार की शाम ऑपरेशन करने के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई है. घटना के बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं नर्सिंग होम के चिकित्सक व कर्मी फरार हो गए. मृतिका की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र के बनकटवा निवासी राकेश राम की पत्नी अनिता देवी (25) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि अनिता के पेट में चौथा बच्चा था. अंतिम समय चल रहा था. गुरुवार को अत्यधिक दर्द होने के कारण उसे सीएचसी में लाया गया. जहां जांच के बाद बताया गया कि बच्चा उल्टा हैं. उसके बाद सीएचसी के ममता की सलाह पर बड़ा बस स्टैंड चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में दिखाया गया. नर्सिंग होम के चिकित्सक ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा. तब परिजनों ने फीस व दवा का इंतजाम किया और ऑपरेशन शुरू हुआ. परिजन बताते हैं कि ऑपरेशन के बाद बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ. हमलोग मृत बच्चे को दफनाने के लिए ले गए. तभी प्रसूता की भी मौत हो गई,. जब हमलोग बच्चे को दफना कर वापस लौटे तो चिकित्सक व स्टाफ गायब थे. इस संबंध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम की जांच की जाएगी. अवैध पाए जाने पर नर्सिंग होम को सील किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है