अनियंत्रित कार ने मां-बेटे को किया घायल, चालक गिरफ्तार

नगर के अस्पताल चौक के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक महिला व उसका पुत्र घायल हो गये. घटना में महिला व बच्चा बाल बाल बच गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 8:58 PM

नरकटियागंज. नगर के अस्पताल चौक के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक महिला व उसका पुत्र घायल हो गये. घटना में महिला व बच्चा बाल बाल बच गये. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. घायल महिला की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के सीतवापुर गांव निवासी गीता देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में घायल महिला गीता देवी ने बताया कि वह अपने 5 साल के बच्चे के साथ आधार कार्ड बनवाने प्रखंड में जा रही थी. अस्पताल चौक के पास एक कार तेज गति से दोनों को ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के बाद दोनों कार के नीचे चले गए. आसपास के लोगों ने दोनों को कार के नीचे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है. इधर कार के ठोकर मारने के बाद वहां मौजूद लोग कार को पकड़ लिए और कार चला रहे युवक को जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर कार चालक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. वहां मौजूद लोग कार को जलाने के प्रयास में थे. लेकिन पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर कार को घटनास्थल से निकालकर थाने लाई. बताया जाता है कि कार नगर के मारवाड़ी मुहल्ला के किसी व्यवसायी की है. उधर घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल से लाकर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि कार को थाने परिसर में पुलिस की देखरेख में रखा गया है. कार चालक युवक को हिरासत में ले लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि घायल महिला एवं बच्चे खतरे के बाहर है. पुलिस की उन पर नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version