बेतिया . शहर के अस्पताल रोड़ स्थित नाज़नीन चौक स्थित एक क्लीनिक में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया. घटना रविवार दोपहर की है. घटना की सूचना पर नगर थाना तथा कालीबाग थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. मृतका सबिया खातून (35) का मायका नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया धुनियापट्टी में हैं, जो अरेराज दरियापुर निवासी अहद खान की पत्नी थी. क्लीनिक में मौजूद मृतका की मां सलमा खातून ने बताया कि उसका पति अहद खान सउदी में काम करता हैं. उसे दो लड़की हैं. जिसमें एक सात वर्ष तथा दूसरी पांच वर्ष की हैं. उन्होंने बताया कि सबिया गर्भवती थी. उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी. परिजन ऑटो रिक्शा से उसे डॉक्टर के यहां ले जा रहे थे. जब ऑटो रिक्शा नाज़नीन चौक पर पहुंचा तो एक महिला से परिजनों ने एक महिला चिकित्सक का नाम बताते हुए उनके क्लीनिक का पता पूछा. तो महिला ने परिजनों को झांसे में लेकर दूसरे नर्सिंग में ले गई. जबकि, सुबह में पहले डॉक्टर के यहां दिखाने पर डॉक्टर ने आपरेशन की बात कही थी. लेकिन उक्त महिला ने बिना ऑपरेशन के बच्चा डिलेवरी की बात कह परिजनों को झांसें में ले लिया और दूसरे फर्जी नर्सिंग होम में ले गई. परिजनों के मुताबिक दूसरे डॉक्टर ने वहां नॉर्मल प्रसव कराने की बात कह, प्रसूता को रख लिया. लेकिन दर्द अधिक होने के पर कोई इंजेक्शन लगाने के कारण प्रसूता की मौत हो गई. मामले में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस वहां गई थी. लेकिन परिजनों द्वारा इसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन मिलने के बाद ही पुलिस कार्रवाई कर पाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है