profilePicture

दुधमुंहे बच्चे की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या , पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम भेजा

हथुअहवा गांव में बीती रात एक दूध मुंहे बच्चे की मां ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 10:10 PM
an image

बगहा/भितहा . भितहा थाना क्षेत्र के हथुअहवा गांव में बीती रात एक दूध मुंहे बच्चे की मां ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. महिला की पहचान हथुआहावा गांव निवासी शयामू शर्मा की पत्नी कुमारी देवी के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं. महिला का पति चार भाई है. सभी परिवार अलग अलग है. महिला की पति मजदूरी करने के लिए चार माह से हैदराबाद गया हुआ है. पति-पत्नी में मोबाइल पर कुछ कहासुनी होने की जानकारी है. इसके बाद महिला ने नाराज होकर आत्महत्या कर ली. लिया होगा. वहीं महिला के पिता बिकाऊ शर्मा ने मेरी बेटी ने आत्म हत्या की है. इसकी जानकारी हमें भी नहीं है. हमें गांववालों ने बताया कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर हत्या कर ली है. सूचना पर बेटी के ससुराल पहुंचे. महिला से एक 15 महीने का बच्चा भी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या महिला व पति के मोबाइल पर कुछ विवाद होने से महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने जैसा प्रतीत हो रहा है. फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला का खुलासा हो पाएगा. अभी तक मायके वाले के तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फिर भी पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version