तैयारी पूरी, मां सरस्वती की पूजा आज, छात्रों में उल्लास

सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:17 PM

बेतिया. विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा आज सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों सहित अन्य जगहों पर में मनायी जायेगी. सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और श्रृद्धालुओं में काफी उल्लास है. रविवार को दिन भर मां सरस्वती की प्रतिमा को बड़े उल्लास से छात्र अपने संस्थान के तरफ ले गये. सरस्वती पूजा को लेकर फल की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ गई है. महंगाई के बावजूद भी प्रसाद सामग्रियों की दुकानों पर काफी भीड़ रही. वही श्रृंगार सामग्रियां के दुकानों पर भी भीड़ रहीं. वही सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. सभी थानाध्यक्षों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित सभी लोगों से अपने-अपने अगल-बगल के माहौल व पूजा समिति पर नजर रखने की बात कही है. वहीं थाना के चौकीदारों से भी अपने-अपने क्षेत्र के एक-एक गतिविधि पर विशेष नजर रखने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version