आज सजेगी मां का दरबार, भक्त लगाएंगे जयकारा तैयारी पूर्ण

शारदीय नवरात्र को लेकर शहर के मलपुरवा चंडी स्थान मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर साफ सफाई रंग रोगन से लेकर लाइटिंग की व्यवस्था पूजा समिति द्वारा पूर्ण कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 9:13 PM

बगहा. शारदीय नवरात्र को लेकर शहर के मलपुरवा चंडी स्थान मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर साफ सफाई रंग रोगन से लेकर लाइटिंग की व्यवस्था पूजा समिति द्वारा पूर्ण कर लिया गया है.बता दे कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र में विशाल रावण प्रतिमा का भव्य निर्माण शिल्पकार के द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ ही भव्य मेले का आयोजन भी होगा.बता दे कि मेले में रावण वध लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. साथ ही साथ अखंड अष्टयाम का भी आयोजन होगा.नवरात्र में मेले को आकर्षक व भव्य बनाने को लेकर पूजा समिति सदस्यों एवं गणमान्य श्रद्धालु भक्तों का हमेशा सहयोग मिलता रहा है. मंदिर के पुजारी पंडित उमेश मिश्र व पूजा समिति के अध्यक्ष दीनानाथ साहनी ने बताया कि दशहरा के दिन भव्य विजय जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस मंदिर प्रांगण से निकल कर बगहा बाजार चौक तक गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ जायेगा.जिसके बाद मंदिर प्रांगण में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.इससे पूर्व अष्टमी को अखंड अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा.यह मेले में आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.इसके अलावा मंदिर की साफ-सफाई, मेले में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले. इसको लेकर समिति की ओर से विभिन्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. गौरतलब हो कि दशहरा को चंडी स्थान पर रावण वध का आयोजन होता है एवं इस साल इसे और बेहतर बनाने के लिए पूजा समिति की ओर से प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version