बेतिया. नगर आयुक्त शंभू कुमार के धांधली और मनमानी की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंची है. शिकायत वार्ड 32 के आजाद हुसैन और अन्य चार दर्जन नागरिकों द्वारा की गई है. इसकी प्रतिलिपि विभागीय प्रधान सचिव, पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी से लेकर महापौर तक से की गई है. शिकायत में उल्लेख है कि बीते माह जून 2023 में नगर निगम में नगर आयुक्त द्वारा करोड़ों के भ्रष्टाचार और शिकायत करने वाले दर्जनों नगर पार्षदों नाराज होकर उनके वार्डों की विकास योजनाओं को बाधित करते हुए रोक लगा दिया है. मुख्यमंत्री को सौंपी गई शिकायत में यह भी उल्लेख है कि इसके बाद नगर आयुक्त के प्रभाव में आकर उनमें से कुछ नगर पार्षदों ने नगर आयुक्त को क्लीन चिट देते हुए अपना आरोप भी वापस ले लिया है. वहीं वार्ड 32 के नगर पार्षद द्वारा ऐसा नहीं करने और शिकायत के बाद भी कार्रवाई ना होने के कारण नगर आयुक्त शंभू कुमार के मनमानी और स्वेच्छाचारिता की रफ्तार और तेज हो गई है. इधर नगर आयुक्त शंभू कुमार ने आरोपों के बाबत कहा कि बिना कोई उदाहरण दिये आरोप लगाया जा रहा है. जबकि हकीकत यह है कि किसी भी जेई को पूर्व के कार्य खत्म करने पर नये कार्य दिये जाते हैं. एक साथ सभी कार्य नहीं दिये जा सकते. इसलिए आरोप निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है