बेतिया. नगर निगम की ओर से पिछले माह से ही शहर में सड़क व नाले से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है. इस क्रम में शनिवार को स्टेशन चौक से लेकर संत कबीर रोड के बीच में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान करीब 60 दुकानों को तोड़कर हटाया गया. हालांकि पिछले कई बार से एनएच के किनारे के सर्विस लेन में अतिक्रमण हटाया गया था. इस बार जगह बदलकर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. जेसीबी से नाले व सड़क किनारे की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए शेड, गुमटी आदि को तहस-नहस कर दिया. इस दौरान सड़क व नाले को अतिक्रमण कर बनाए गए घरों, दुकानों की सीढ़ियां भी तोड़ डाले गए. उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण हटाने के लिए दोपहर में नगर निगम के कर्मियों और अधिकारी जेसीबी लेकर स्टेशन चौक पहुंचे. यहां से सड़क और नाले से अतिक्रमण हटाना शुरू किया. नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों को तोड़ा जाने लगा. अतिक्रमण हटता देख लोगों की भीड़ लग गई. निगम के कर्मचारी अतिक्रमण हटाते हुए संत कबीर रोड की ओर बढ़े. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी किया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान खड़ी की गई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. इस दौरान 10 हजार रुपये का जुर्माना नगर निगम में वसूला. निगम के कर्मचारियों ने बताया कि करीब 60 दुकानें तोड़ी गई हैं. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. दो दिन पहले सही इलाके में माईकिंग कराया गया. मौके पर कचरा अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अर्पित राय, अश्फाक अहमद, टैक्स दारोगा युवराज सिंह, सफाई निरीक्षक जुलम साह, घारी प्रभावित तबरेज आलम आदि मौजूद रहे. जिलाधिकारी के निर्देश से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है और जुर्माना भी लगाया जा रहा है. आम लोगों की सुविधा के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, वैसे माइकिंग कराते हुए खुद से भी अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है. शंभू कुमार, नगर आयुक्त, बेतिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है