सन्नी हत्याकांड में हत्यारोपित गिरफ्तार

सन्नी सिंह हत्या मामले के मुख्य आरोपित सुधीर पांडेय को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 8:55 PM

नरकटियागंज. चार माह बाद लाकेश कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह हत्या मामले के मुख्य आरोपित सुधीर पांडेय को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है.गिरफ्तारी सिवान से की गयी है. सन्नी की हत्या के बाद से ही सुधीर सीवान में छिप कर रह रहा था. एसपी के निर्देश पर नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. इसमें शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्याम किशोर पड़ित और तकनीकी शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर अभिराम सिंह ने सुधीर की गिरफ्तारी सीवान से शनिवार को की. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सुधीर पांडेय के पास से दो मोबाइल जब्त की गयी है. 16 जनवरी को जब सन्नी सिंह पांडेय टोला स्थित सुधीर पांडेय के घर पहुंचा, तो उसी दिन शाम 5 से 6 बजे के बीच सुधीर पांडेय और उसके दोस्त गोबरौरा के यश कुमार उर्फ यशराज मिश्र, जयमंगलापुर के रवि तिवारी व छोटू कुमार ने मिलकर गला घोंट उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को एक बोरी में कसकर घर में रख दिया और स्कार्पियों से किसी समारोह में चले गए. पार्टी से देर रात लौटने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक स्कूटी पर शव को रखा और कोइरगांवा चौक से पूरब पंडयी नदी में ले जाकर फेंक दिया. शव को ठिकाने लगाने के बाद वह आराम से दूसरे दिन शहर में घूमता रहा. 20 जनवरी को सन्नी के पिता और मझौलिया थाना निवासी मनोज सिंह ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज करायी और सुधीर पांडेय समेत उसके दोस्त तरहरवा के सरताज आलम, जयमंगलापुर के रवि तिवारी, पुरानी बाजार के छोटु कुमार, गोबरौरा के यश मिश्र, और यमंगलापुर के रवि तिवारी को नामजद कराया. एफआईआर के बाद सुधीर पांडेय शहर छोड़ कर फरार हो गया. शहर छोड़ने से पहले उसने अपना मोबाइल और सिम कार्ड यहीं तोड़ कर फेंक दिया. मोबाइल बंद रहने से पुलिस को काफी मशक्कत के बाद उसका दूसरा नंबर मिला जिससे वह अपने परिवार वालों से कभी कभी बात करता था. तकनीकी शाखा की मदद से सुधीर पांडेय का टॉवर लोकेशन सीवान में मिला और उसे गिरफ्तार किया गया. सुधीर पांडेय को जेल भेजते हुए इस मामले में संलिप्त और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसडीपीओ जयप्रकाश सिं ने बताया कि गिरफ्तार सुधीर पांडेय का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. सुधीर पांडेय पर 23 जनवरी 2016 में लौरिया थाना में हत्या का मामला कांड संख्या 11/16 दर्ज है. इसी तरह शिकारपुर थाना में 17 फरवरी 2013 में आर्म्स एक्ट में कांड संख्या 51/13 और कांड संख्या 56/24 में अपहरण, हत्या आदि का मामला दर्ज है. उसने कई खुलासे किये है.

Next Article

Exit mobile version